22 साल बाद अभिनय की दुनिया में लौट रहीं राखी गुलजार, बंगाली फिल्म अमर बॉस में आएंगी नजर

  • 10-Apr-25 12:00 AM

दिग्गज अभिनेत्री राखी गुलजार इन दिनों खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों ना, वह लगभग 22 साल बाद अभिनय की दुनिया में जो लौट रही हैं।वह जल्द ही बंगाली फिल्म अमर बॉस में नजर आएंगी। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। हमेशा की तरह राखी की अदाकारी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है।अमर बॉस को 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। राखी इस फिल्म में शिबोप्रसाद मुखर्जी, श्राबंती चटर्जी, सौरसेनी मैत्र, गौरव चटर्जी और शाबित्री चटर्जी जैसे अन्य कलाकार के साथ नजर आएंगी।बता दें कि राखी ने 1967 में बंगाली फिल्म बदहू बरण के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।इसके बाद 1970 में उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और धर्मेंद्र के साथ फिल्म जीवन मृत्यु में नजर आईं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment