250 करोड़ में क्लब में कार्तिक आर्यन की फिल्म की एंट्री, सिंघम अगेन को छोड़ दिया बहुत पीछे

  • 29-Nov-24 12:00 AM

कार्तिक आर्यन का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. अब कार्तिक जो भी फिल्म लेकर आते हैं वो सुपरहिट ही साबित होती है. कार्तिक के सामने बड़े स्टार भी नहीं टिक पा रहे हैं. उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. भूल भुलैया 3 के साथ अजय देवगन की सिंघम अगेन रिलीज हुई थी. कार्तिक की फिल्म ने अजय को भी पीछे छोड़ दिया है और पहले ही 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.भूल भुलैया 3 ने क्लैश में बाजी मार ली है. जब सिंघम अगेन का ट्रेलर आया था उसके बाद सभी को लगने लगा था कि इसके आगे कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 टिक नहीं पाएगी. मगर हुआ इसका उल्टा ही है. भूल भुलैया 3 का पलड़ा भारी हो गया है और ये सिंघम अगेन से आगे निकल गई है.भूल भुलैया 3 को रिलीज हुए 27 दिन हो गए हैं. फिल्म का 27वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और ये फिल्म अब दुनियाभर में छा चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक भूल भुलैया 3 ने 27वें दिन करीब 1 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 250.10 करोड़ हो गया है. इसके साथ ही भूल भुलैया 3 250 करोड़ के क्लब में एंट्री कर गई है.वहीं सिंघम अगेन की बात करें तो इस फिल्म ने सिर्फ 60 लाख का कलेक्शन किया है. अजय देवगन की फिल्म की कमाई अब करोड़ों से लाखों में आ गई है. जिसकी वजह से इसका कलेक्शन ज्यादा नहीं बढ़ पा रहा है. सिंघम अगेन का कलेक्शन अब 242.10 करोड़ हो गया है. इसे 250 करोड़ के क्लब में आने में अभी टाइम लगने वाला है.भूल भुलैया 3 की बात करें तो इसे अनीज बाजमी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कार्तिक के साथ विद्या बालन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आए हैं. वहीं माधुरी दीक्षित का फिल्म में कैमियो है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को चौंका दिया है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment