
28 जुलाई को रिलीज होगा अवतार 3 का ट्रेलर ? फिल्म का चौथा 21 दिसंबर 2029 को और पांचवां पार्ट 19 दिसंबर 2031 को आएगा ?
- 27-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
अवतार: फायर एंड ऐश का इंतजार कर रहे सिनेप्रेमियों के लिए गुडन्यूज है. अवतार: फायर एंड ऐश के ट्रेलर बहुत जल्द रिलीज होने जा रहा है.जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश मौजूदा साल में रिलीज होगी और इससे पहले लोगों के लिए फिल्म के ट्रेलर को मास लेवल पर दिखाया जा रहा है. कई इवेंट में दिखाने जाने के बाद अवतार 3 का ट्रेलर रिलीज होने के लिए तैयार है.हाल ही में अवतार: फायर एंड ऐश का ट्रेलर ऑनलाइन लीक हुआ था और बीती 25 जुलाई को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स के साथ फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश का ट्रेलर अटैच किया गया था. इसके बाद से अवतार: फायर एंड ऐश के ट्रेलर की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश का ट्रेलर कब रिलीज होगा, इसको लेकर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं. अवतार फ्रेचाइंजी के अगले पार्ट कब-कब रिलीज होंगे, इसकी भी रिलीज डेट वायरल हो रही है.अवतार: फायर एंड ऐश के ट्रेलर की रिलीज डेट को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर इस सोमवार यानि 28 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है और इसे ऑनलाइन देखा जा सकता है. अवतार 3 आगामी 19 दिसंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है.अवतार नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दावा किया जा रहा है कि अवतार 4 (21 दिसंबर 2029) और अवतार 5 (19 दिसंबर 2031) को रिलीज होगी. इन वायरल पोस्ट से अब अवतार के दर्शकों की एक्साइटमेंट बढऩे वाली है. बता दें, इससे पहले मेकर्स ने फिल्म से विलेन वारंग का फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसके बाद से दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
Related Articles
Comments
- No Comments...