3 मिनट में 2 लाख ऑर्डर! इस कंपनी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी -1वाई7Ó कार ने मचाया तहलका, बुकिंग के तोड़े सारे रिकॉर्ड

  • 07-Jul-25 08:13 AM

नई दिल्ली ,07 जुलाई। स्मार्टफोन के बाद अब इलेक्ट्रिक व्हीकल (श्वङ्क) बाजार में भी शाओमी (ङ्गद्बड्डशद्वद्ब) ने अपनी तूफानी एंट्री से तहलका मचा दिया है। कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्ङ्क 'ङ्घ7Ó को चीन में लॉन्च किया और महज 18 घंटों के भीतर इसकी 2.40 लाख से ज्यादा यूनिट्स की कन्फर्म्ड बुकिंग हो गई। यह आंकड़े शाओमी को श्वङ्क इंडस्ट्री में एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करते हैं।
ङ्घ7 को लेकर ग्राहकों का उत्साह अभूतपूर्व रहा। लॉन्च के सिर्फ 3 मिनट के अंदर कंपनी को 2 लाख प्री-ऑर्डर मिले, जो एक घंटे में बढ़कर 2.89 लाख तक पहुंच गए। इनमें से 2.40 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना ऑर्डर कन्फर्म भी कर दिया है।
शाओमी ङ्घ7 का स्टाइल कंपनी की स्7 सेडान से प्रेरित है और इसमें पोर्शे मकॉन (क्कशह्म्ह्यष्द्धद्ग रूड्डष्ड्डठ्ठ) और फेरारी पुरोसांगवे (स्नद्गह्म्ह्म्ड्डह्म्द्ब क्कह्वह्म्शह्यड्डठ्ठद्दह्वद्ग) जैसी लग्जरी कारों की झलक मिलती है। परफॉर्मेंस के मामले में भी यह दमदार है। इसमें सिंगल मोटर (रियर-व्हील ड्राइव) और डुअल मोटर (ऑल-व्हील ड्राइव) का विकल्प है, जो 288द्मङ्ख की पावर और 528हृद्व का टॉर्क जेनरेट करती है।
यह स्ङ्क तीन बैटरी पैक विकल्पों में आती है, जो 760 किमी से लेकर 835 किमी तक की शानदार रेंज ऑफर करती है। कीमत के मामले में भी शाओमी ने इसे आक्रामक तरीके से पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 2,53,500 युआन (लगभग 30 लाख रुपये) है, जो टेस्ला मॉडल ङ्घ से करीब 1.19 लाख रुपये सस्ता है।
अपनी आकर्षक कीमत, दमदार फीचर्स और रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग के साथ शाओमी ङ्घ7 ने मिड-प्रीमियम श्वङ्क स्ङ्क सेगमेंट में स्थापित ब्रांड्स के लिए एक बड़ी चुनौती पेश कर दी है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment