5प्रतिशत के उछाल के साथ 6506 करोड़ रुपये हुआ नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू भी बढ़ा

  • 18-Oct-24 08:13 AM

मुंबई ,18 अक्टूबर । टीसीएस के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। इंफोसिस ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में उनके नेट प्रॉफिट में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके बाद ये 6506 करोड़ रुपये हो गया। बताते चलें कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 6212 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। 5त्न बढ़कर 40,986 करोड़ रुपये हुआ इंफोसिस का ऑपरेशनल रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इंफोसिस का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 5त्न बढ़कर 40,986 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी ने अपने वित्त वर्ष 2025 के रेवेन्यू गाइडेंस को संशोधित कर 3.75त्न से 4.5त्न कर दिया है। इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष में मेगा डील में तेजी को ध्यान में रखते हुए रेवेन्यू गाइडेंस में ये बढ़ोतरी की है। इससे पहले, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 3 से 4त्न की रेवेन्यू गाइडेंस का दिया था।
गुरुवार को गिरावट के बीच इंफोसिस के शेयरों में आया बड़ा उछाल
शेयर बाजार में इंफोसिस की वित्तीय रिपोर्ट का पॉजिटिव असर देखने को मिला। गुरुवार को जब बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली, ऐसे में इंफोसिस के शेयर 49.60 रुपये (2.58त्न) की तेजी के साथ 1969.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। बताते चलें कि बुधवार को कंपनी के शेयर 1919.90 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और गुरुवार को बढ़त के साथ 1930.00 रुपये पर खुले थे, जो इसका इंट्राडे लो था। कल कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 1978.00 रुपये का इंट्राडे हाई टच किया।
52 वीक हाई के काफी करीब पहुंचा इंफोसिस के शेयरों का भाव
इंफोसिस के शेयर का भाव अपने 52 वीक हाई के काफी करीब है। बीएसई के मुताबिक इंफोसिस के शेयरों का 52 वीक हाई 1990.90 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 1352.00 रुपये है। बताते चलें कि देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का मौजूदा मार्केट कैप 8,17,765.32 करोड़ रुपये है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment