5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम सिकंदर, सिंगल डिजिट में हुई कमाई, यहां तक पहुंचा कलेक्शन

  • 05-Apr-25 12:00 AM

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई चार दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर मास एक्शन फिल्म सिकंदर कुछ दर्शकों को पसंद आ रही है, कुछेक को यह सलमान खान के स्टाडम के आगे फीकी लगी है. फिल्म सिकंदर ने 5 दिनों में कितना कलेक्शन कर लिया और 5वें दिन कितनी कमाई हुई है. आइए जानते हैं. सिकंदर ने पहले दिन 35.47 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन 39.37 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 27.16 करोड़ रुपये और चौथे दिन 13.85 करोड़ रुपये कमाए हैं. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म की कमाई में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. सिकंदर ने पांचवें दिन 5.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म सिकंदर की कमाई में 41.03 फीसदी की गिरावट आई है. इसस पहले चौथे दिन फिल्म की कमाई में 50 फीसदी की गिरावट महसूस हुई थी. सिकंदर का भारत में चार दिनों का कुल कलेक्शन 115.85 करोड़ रुपये का हो गया है. सिकंदर ओवरसीज में अबतक इन चार दिनों में 42.65 करोड़ रुपये कमा चुकी है.वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 158.5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. पांचवें दिन फिल्म की कमाई सिंगल डिजिट में आ चुकी है और इससे साबित होता है सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही दम तोड़ देगी. सिकंदर को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है. साजिद नाडियाडवाला फिल्म सिकंदर के निर्माता हैं. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने दावा किया था कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी और इसका फ्लेवर अलग होगा, लेकिन फिल्म में दर्शकों को कुछ भी नया देखने को नहीं मिला है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment