5 करोड़ का सोना लेकर भागने की घटना में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
- 12-Oct-25 02:27 AM
- 0
- 0
कोलकाता 12 Oct, (rns) । एक स्वर्ण व्यवसायी से आभूषण बनाने की बात कह कर 5 करोड़ का सोना लेकर भागने की घटना में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि, गिरफ्तार का नाम गौतम गरई है। पुलिस के अनुसार पिछले जून माह में मोची पाड़ा थाना इलाके के एक स्वर्ण व्यवसायी ने गहना कारीगर गौतम को 2 किलो 364 ग्राम सोना और निर्माण चार्ज 95 लाख देकर आभूषण बनाने के लिए कहा था। आरोप है कि गहना कारीगर गौतम को 2 किलो 364 ग्राम सोना और 95 लाख रुपए लेकर भाग गया। ऐसे में व्यवसायी के हाथ पांव फूल गये और उसने बाद में घटना की शिकायत दर्ज कराई। ऐसे में घटना की जांच कर रही पुलिस ने श्यामपुकुर इलाके से गौतम गरई को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति को आज को बैंकशाल अदालत में पेश किया गया और अदालत ने 17 अक्टूबर तक उसकी पुलिस हिरासत का आदेश दिया। इधर आज जब आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करने के लिए लाई थी तब कोर्ट परिसर में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में आरोपी ने दावा किया उसके ऊपर लगाए गए आरोप झूठ है और वह ट्रांसपोर्ट का काम से जुड़ा है। बहरहाल पुलिस का कहना है कि घटना में आरोपी से ठगी किए गए सोने की बरामदगी नहीं हो सकी थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...