6,6,6,6,6...थम नहीं रहा हार्दिक पांड्या का बल्ला, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फिर मचाई तबाही

  • 29-Nov-24 09:22 AM

नईदिल्ली, 29 नवंबर। लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट खेल रहे हार्दिक पांड्या अपने बल्ले की धूम से चर्चा में बने हुए हैं. ऐसा कोई गेंदबाज नहीं जो हार्दिक के अटैक के सामने खड़ा हो सके और उन्हें क्रीज पर शांत रख सके. हार्दिक ने लगातार चौथे मचाई में तबाही मचाते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई है. 
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ से खेल रहे हार्दिक पांड्या ने त्रिपुरा के खिलाफ हुए मैच में महज 23 गेंद पर 5 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 47 रन की धमाकेदार पारी खेली और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. 
हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विस्फोटक फॉर्म में हैं. वे लगातार 4 मैच में दमदार पारियां खेल चुके हैं. वे गुजरात के खिलाफ 35 गेंद में नाबाद 74,  उत्तराखंड के खिलाफ 21 गेंद में 41,  तमिलनाडु के खिलाफ 30 गेंद में 69 और त्रिपुरा के खिलाफ 23 गेंद में 47 रन बना चुके हैं. 
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment