67 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दूर तक उठी लपटें, छाया धुएं का काला गुबार

  • 15-Jun-25 12:55 PM

0-3820 लोगों को किया गया रेस्क्यू
दुबई,15 जून। संयुक्त अरब अमीरात में दुबई शहर के मरीना में 67 मंजिला एक इमारत में भीषण आग लग गई। दुबई मीडिया कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। डीएमओ के मुताबिक, शुक्रवार देर रात इमारत में आग लगने के बाद मरीना पिनाकल के 764 अपार्टमेंट में रहने वाले सभी 3,820 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 
67 मंजिल इमारत में लगी आग का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि आग नीचे से बिल्डिंग में ऊंचाई की ओर बढ़ रही है। बिल्डिंग में से धुएं का काला गुबार उठ रहा है। जो भी शख्स बिल्डिंग में लगी आग को देखा, वह सब दंग रह गया।
रिपोर्ट के अनुसार, दुबई सिविल डिफेंस की टीमों ने छह घंटे की कड़ी मेहनत के बाद इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया। डीएमओ ने कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था करने हेतु भवन के डेवलपर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं तथा उनकी सुरक्षा और राहत कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
डीएमओ ने कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था करने के लिए भवन के डेवलपर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं तथा उनकी सुरक्षा और भलाई को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसके साथ ही डीएमओ ने कहा कि विशेष इकाइयों ने मरीना पिनेकल के 764 अपार्टमेंटों से सभी 3,820 लोगों को बिना किसी चोट के सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया।
बता दें कि इसके पहले भी मरीना पिनेकल, जिसे टाइगर टॉवर के नाम से भी जाना जाता है। उसमें आग लग चुकी है। खलीज टाइम्स के अनुसार, मई 2015 में रसोई में आग लगने से 47वीं मंजिल पर आग लग गई थी, जो दुबई सिविल डिफेंस द्वारा काबू पाने से पहले 48वीं मंजिल तक फैल गई थी।
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment