7वें वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी स्त्री 2, तोड़ा आरआरआर और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
अमर कौशिक निर्देशित फिल्म स्त्री 2Ó बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी रूकने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ ढीली करने को तैयार नहीं है. यहां तक कि अब तो सिनेमाघरों में जूनियर एनटीआर की देवरा भी रिलीज हो चुकी है लेकिन स्त्री 2Ó पर इसका भी कोई असर नहीं पड़ा है और इसने सातवें वीकेंड पर भी ताबड़तोड़ कमाई की है.हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब से ये फिल्म बॉ़क्स ऑफिस पर कुंडली जमाए बैठी है. इस बीच कई फिल्में आई और चली भी गईं लेकिन स्त्री 2 को कोई टस से मस नहीं कर पाया.स्त्री 2 अपनी रिलीज से लेकर अब तक तमाम फिल्मों को धूल चटा चुकी है. साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी स्त्री 2 ने शाहरुख खान की जवान के हिंदी में लाइफाइम कलेक्शन को भी मात दे दी थी और ये हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है.वहीं स्त्री 2 को अब सिनेमाघरों में धमाल मचाते हुए डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया है और हैरानी की बात ये है कि सातवें वीकेंड पर भी फिल्म ने करोड़ों में कमाई की और नया रिकॉर्ड़ भी अपने नाम कर लिया.बता दें कि अपने 7वें वीकेंड पर स्त्री 2Ó ने एसएस राजामौली-प्रभास की बाहुबली 2 और एसएस राजामौली-राम चरण-जूनियर एनटीआर की आरआरआर को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.स्त्री 2Ó के कलेक्शन की बात करें तो तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में 307.80 करोड़, दूसरे हफ्ते में 145.80 करोड़, तीसरे हफ्ते में 72.83 करोड़, चौथे हफ्ते में 37.75 करोड़, पांचवें हफ्ते में 25.72 करोड़ का कारोबार और छठे हफ्ते में 19.72 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं अब ये फिल्में सातवें हफ्ते में पहुंच चुकी है. जहां सातवें फ्राइडे फिल्म ने 1.09 करोड़ कमाए तो सातवें शनिवार फिल्म का कलेक्शन 2.20 करोड़ रुपये रहा.वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री 2Ó ने रिलीज के सातवें संडे यानी 47वें दिन 2.65 करोड़ का कलेक्शन किया है.इसी के साथ स्त्री 2Ó की सातवें वीकेंड पर कुल कमाई 5.75 करोड़ से ज्यादा रही और 47 दिनों की कुल कमाई अब 615.56 करोड़ हो गई है.वहीं स्त्री 2Ó की तुलना में कई सबसे बड़ी फिल्मों का 7वां वीकेंड बहुत फीका रहा, चाहे वह प्रभास स्टारर बाहुबली 2- द कन्क्लूजन हो. इस फिलम ने अपने 7वें सप्ताह में सिर्फ 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया थाजबकि जूनियर एनटीआर और राम चरण की आरआरआर ने इसी पीरियड में 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.वहीं यश की केजीएफ 2 ने 1.94 करोड़ की कमाई की थी.स्त्री 2 दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है. फिल्म में अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया ने कैमियो किया है. वहीं श्रद्धा कपूर और राजकुमार के अलावा फिल्म में अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी ने भी अहम रोल प्ले किया है.
Related Articles
Comments
- No Comments...