75 दिन के फिटनेस चैलेंज से पूरे विश्व में छाए फिटनेस के शाैकीन अंकित बैयानपुरिया, आज पीएम मोदी संग बिताए खास पल

  • 01-Oct-23 12:24 PM

नई दिल्ली 01 Oct, (Rns)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पहलवान अंकित बैयानपुरिया के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। मोदी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है!” क्या आप जानते हैं कि अंकित बैयानपुरिया काैन हैं और कहां से संबंध रखते हैं। सोनीपत में जन्मे फिटनेस के शौकीन अंकित बैयनपुरिया को अंकित सिंह के नाम भी जाना जाता है। वह लोगों के बीच देसी वर्कआउट के लिए प्रसिद्ध हैं। अंकित ने हाल ही में 75 दिन की कठिन चुनौती पूरी करने पर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने अमेरिका के उद्यमी एंडी फ्रिसेला से प्रेरित होकर यह चैलेंज किया था। अंकित ने  बताया था कि जब वह फिटनेस में कुछ अलग करने की सोच रहे थे, तो उन्हें फ्रिसेला का 75 दिन की कठिन चुनौती पूरी करने वाला वीडियो मिला। तभी उन्होंने फैसला कर लिया था कि वो यह चैलेंज करके ही रहेंगे।

अंकित बैयनपुरिया ने वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपने करियर की शुरुआत फनी वीडियो बनाकर की। हालांकि कोरोना लॉकडाउन के दौरान, उन्होंने अपने कंटेंट में बदलाव किया और फिटनेस सेंट्रिक वीडियो पोस्ट करना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने YouTube चैनल का नाम बदलकर अंकित बैयनपुरिया रख दिया। वह कुश्ती, रस्सी पर चढ़ना और दौड़ने जैसे वर्कआउट को बढ़ावा देते हैं। इस साल जून में अंकित के यूट्यूब चैनल पर 1,00,000 सब्सक्राइबर हो गए, फिर उन्हें यूट्यूब से सिल्वर प्ले बटन मिला। अंकित बैयानपुरिया का ‘राम राम सारया न’ और 75 Hard चैलेंज अब एक ब्रांड बन गया है। लाखों लोग अब अपने वीडियो के शुरुआत में ‘राम राम भाई सारा ने’ बोला करते हैं। सिर्फ आम लोग ही नहीं अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अंकित बैयानपुरिया के साथ एक वीडियो बनाया है। जिसको उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment