8 गेंदों में 5 विकेट! गेंदबाज महेश तांबे ने बना डाला विश्व रिकॉर्ड

  • 29-Jul-25 08:55 AM

0-फिनलैंड  के खिलाड़ी ने वल्र्ड क्रिकेट को चौंकाया
नईदिल्ली,29 जुलाई। क्रिकेट के सबसे छोटे और लोकप्रिय फॉर्मेट टी20 क्रिकेट में बल्ले से तो रन निकलते और रिकॉर्ड बनते रहते हैं, लेकिन तेज रन बनाने की कोशिश में बल्लेबाज अपना विकेट भी जल्दी जल्दी गंवा देते हैं. जिसकी वजह से गेंदबाजों को भी रिकॉर्ड बनाने और इतिहास रचने का मौका मिल जाता है.
ऐसा ही एक मौका फिनलैंड के गेंदबाज महेश तांबे को भी मिला, जब उन्होंने एस्टोनिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 8 गेंद पर 5 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. फिनलैंड के मध्यम गति के गेंदबाज महेश तांबे ने ये बड़ी उपलब्धि तेलिन में द्विपक्षीय सीरीज के आखिरी मैच में हासिल की. इस मैच को फिनलैंड ने पांच विकेट से जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी. लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान उनकी जीत ने नहीं बल्कि तांबे के सिर्फ आठ गेंदों में पांच विकेट खींचा.
महेश तांबे पारी के 17वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और अपने ओवर की तीसरी, चौथी और छठी गेंदों पर विकेट लिए. उसके बाद दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 19वें ओवर की पहली दो गेंदों पर दो और विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की और महज आठ गेंदों में पांच विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज पांच विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने स्टीफन गूच, साहिल चौहान, मोहम्मद उस्मान, रूपम बरुआ और प्रणय घीवाला के विकेट लिए और 8 गेंदों में 19 रन खर्च किए. इससे पहले ये रिकॉर्ड बहरैन के जुनैद अजीज के नाम था, जिन्होंने 2022 में जर्मनी के खिलाफ महज 10 गेंदों में पांच विकेट लिए थे.
तीम मैचों की श्रृंखला के निर्णायक मैच में एस्टोनिया के खिलाफ टॉस जीतकर फिनलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. एस्टोनिया की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज स्टीफन गूच (22) और हबीब खान (23) ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की. उसके बाद बिलाल मसूद और साहिल चौहान ने भी उपयोगी योगदान दिया, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम 118/4 से 141/10 पर सिमट गई. उसके बाद 142 रनों के लक्ष्य को फिनलैंड ने पांच विकेट और 10 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. फिनलैंड की ओर से अरविंद मोहन ने 67 रनों की शानदार पारी खेली.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment