
8 सेकंड में 100 की रफ्तार, कीमत 5.6 करोड़ज् चीन ने क्करू मोदी को सौंपी शी जिनपिंग की फेवरेट -1रेड फ्लैग कार
- 01-Sep-25 09:52 AM
- 0
- 0
टियांजिन ,01 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी कहीं दौरे पर जाते हैं, तो उनके काफिले पर सबकी नजरें होती हैं। लेकिन इस बार चीन में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (स्ष्टह्र) शिखर सम्मेलन के दौरान उनके काफिले की एक कार पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, चीन ने मेहमान नवाजी की एक नई मिसाल पेश करते हुए पीएम मोदी को अपनी सबसे प्रतिष्ठित और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पसंदीदा कार '॥शठ्ठद्दह्नद्ब रु5Ó दी है।
इस कार को 'रेड फ्लैगÓ के नाम से भी जाना जाता है और यह चीन की राष्ट्रीय गरिमा का प्रतीक है। यह वही कार है जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2019 में भारत के महाबलीपुरम दौरे पर पीएम मोदी से मिलने के लिए किया था। अब चीन का पीएम मोदी को यही कार सौंपना एक बड़े राजनयिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। यह कार चीन की सरकारी कंपनी 'फर्स्ट ऑटोमोटिव वर्क्सÓ बनाती है, जिसने पहली कार 1958 में कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेताओं के लिए बनाई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ॥शठ्ठद्दह्नद्ब रु5 चीन में बनी सबसे महंगी कार है, जिसकी कीमत करीब 5.6 करोड़ रुपये है। यह चीन की आधिकारिक सरकारी कार है और इसे सिर्फ चीन में ही बेचा जाता है। सुरक्षा और शान के मामले में यह बेजोड़ है। इसमें टर्बो चार्ज्ड ङ्क8 इंजन लगा है, जो 402 हॉर्स पावर की ताकत देता है। यह कार महज 8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और एक बार टैंक फुल होने पर 500 मील (करीब 800 किलोमीटर) तक दौड़ सकती है।
दिलचस्प बात यह है कि जहां एक तरफ चीन ने पीएम मोदी को अपनी सबसे खास कार सौंपी है, वहीं दूसरी तरफ स्ष्टह्र समिट में शामिल होने आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी पसंदीदा लिमोजिन कार ऑरस खुद लेकर आए हैं और उसी से सफर कर रहे हैं।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...