9 छक्के, 6 चौके! इंग्लैंड में आया वैभव सूर्यवंशी का तूफान

  • 03-Jul-25 08:53 AM

0-ऋ षभ पंत का रिकॉर्ड टूटने से बाल-बाल बचा
नईदिल्ली,03 जुलाई। भारत की दो टीमें इस समय इंग्लैंड के दौरे पर हैं. दोनों टीमें शानदार खेल का प्रदर्शन भी कर रही हैं. जहां टीम इंडिया एजबेस्टन में इंग्लैंड के दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है तो वहीं इंडिया की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड की अंडर-19 टीम से 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. बुधवार, 2 जुलाई को दोनों टीमों के बीच नॉर्थम्प्टन नें तीसरा वनडे मैच खेला गया. जिसमें भारत की युवा टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. 40 ओवर के मैच में 269 रनों के लक्ष्य को भारत ने 34.3 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 277 के स्ट्राइक रेट के साथ 31 गेंदों पर ताबड़तोड़ 86 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल थे. इसके साथ ही वो अंडर-19 वनडे इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने महज 20 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की. जबकि पहले नंबर अभी भी ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने 2016 में नेपाल के खिलाफ 18 गेंदों पर 50 रन बनाए थे. वैसे अंडर-19 में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के स्टीव स्टोक के नाम है, जिन्होंने पिछले साल जनवरी में स्कॉटलैंड के खिलाफ 13 गेंदों में अर्धशतक बनाया था.
इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी ने एक पारी में भारतीय अंडर-19 बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. एक पारी में 9 छक्कों के साथ वैभव अब सबसे अधिक छक्के मारने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड मनदीप सिंह के नाम था, उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 8 छक्के जड़े थे.
सीरीज में वैभव का बल्ला खूब चल रहा है. उन्होंने पहले मैच में 19 गेंदों पर 48 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. दूसरे मैच में उन्होंने 34 गेंदों पर 45 रन बनाए लेकिन भारत वो मैच एक विकेट से हार गया था. पहले तीन मैचों में 48, 45 और 86 रन बनाकर, सूर्यवंशी सीरीज में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों में से एक के रूप में उभरे हैं.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment