
AAP ने MLA कुंवर विजय प्रताप को पार्टी से किया सस्पेंड, अकाली नेता मजीठिया के घर रेड का किया था विरोध
- 29-Jun-25 07:38 AM
- 0
- 0
अमृतसर 29 June (Rns) : आम आदमी पार्टी ने अमृतसर नॉर्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी से 5 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी ने यह कार्रवाई अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते की है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि यह फैसला उस वक्त लिया गया जब कुछ दिन पहले विजय प्रताप सिंह ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के पक्ष में बयान दे दिया था। माना जा रहा है कि यही बयान पार्टी नेतृत्व को नागवार गुज़रा।
कुंवर विजय प्रताप सिंह ने साल 2022 में AAP के टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन लंबे समय से उनके विचार और पार्टी की लाइन में टकराव चल रहा था। चाहे वो बरगाड़ी गोलीकांड को लेकर उनकी पुरानी भूमिका हो या AAP के कुछ बड़े फैसलों पर उनका विरोध, वह लगातार पार्टी से दूरी बनाते दिखे। पार्टी के आयोजनों में भी उनकी गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही है, खासतौर पर अमृतसर में होने वाले कार्यक्रमों में वह लगातार गायब रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...