CBI करेगी टीएमसी सांसद महुआ के मामले की जांच, BJP सांसद का दावा

  • 08-Nov-23 02:43 AM

नई दिल्ली 08 Nov, (Rns)-संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोपों का सामना कर रहीं तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की जांच अब CBI कर सकती है। यह दावा किया है भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि लोकपाल ने आज मेरी शिकायत पर आरोपी सांसद महुआ के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर सीबीआई जांच की सिफारिश की है।

मामले में मोइत्रा ने कहा कि सीबीआई को पहले अदाणी समूह द्वारा कथित कोयला घोटाले की जांच के लिए एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा यह है कि कैसे संदिग्ध FPI स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) अडाणी की कंपनियां गृह मंत्रालय से क्लियरेंस के बाद पोर्ट-एयरपोर्ट खरीद रही हैं। महुआ ने लिखा- पहले CBI मेरेसवालों का जवाब दे। इसके बाद वह मेरे घर आए और मेरे जूते गिन ले।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment