CBSE 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी ध्यान दें, इस बार नहीं मिलेगी डिस्टिंक्शन और ओवरऑल डिवीजन

  • 01-Dec-23 12:23 PM

नई दिल्ली 01 Dec, (Rns)- सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए अहम खबर सामने आई है। खबर उस बदलाव को लेकर है जोकि परीक्षा से पहले किया जा रहा है। एक सीनियर अफसर ने कहा कि CBSE कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं देगा।

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि कोई समग्र विभाजन, अंतर या अंकों का योग नहीं दिया जाएगा। इसका नोटिफिकेशन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर लगा दिया गया है। इसके मुताबिक, साल 2024 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को डिवीजन, रैंक या एग्रीगेट मार्क्स नहीं दिए जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड के इस कदम से बोर्ड परीक्षार्थियों पर रिजल्ट का कम प्रेशर रहेगा और वह अपनी तैयारी बेहतर तरीके से कर पाएंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2024)फरवरी में आयोजित होनी है। यह एग्जाम 15 फरवरी, 2024 से शुरू होंगे जो कि अप्रैल तक चलेंगे। इसके लिए जल्द ही डेटशीट जारी होने की उम्मीद है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment