
IMC 2024: एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट का आगाज, PM मोदी ने किया उद्घाटन
- 15-Oct-24 07:21 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली 15 Oct, (Rns): एशिया (Asia) के सबसे बड़े टेक इवेंट (Tech Event) इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) के 8वें संस्करण का मंगलवार को आगाज हो गया है। दूरसंचार विभाग (Telecommunications Department ) और COAI की साझेदारी में आयोजित इवेंट (Event) का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी (Narindra Modi) ने किया। इससे पहले पीएम (PM)ने दिल्ली (Delhi) के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में पहली बार आयोजित होने वाले ITU-WTSA का भी उद्धाटन किया। यूनाइटेड नेशन के वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टेंड्राइजेशन असेंबली और इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन द्वारा इवेंट आयोजित किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M. Scindia) ने IMC 2024 के दौरान भारत के टेलीकॉम सेक्टर (Telecom Sector) के बढ़ते प्रभाव का जिक्र किया। केंद्रीय संचार मंत्री (Communications Union Minister ) ने भारत में मोबाइल फोन (Mobile Phone) के जबरदस्त इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र करते हुए कहा कि यहां जब किसी परिवार में मोबाइल फोन आता है, तो उनके पास कई जरूरी सेवाओं की पहुंच हो जाती है। इनमें बैंकिंग सर्विस से लेकर सरकार के वेलफेयर स्कीम तक शामिल हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M. Scindia) ने भारत (India) की मोबाइल और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के बारे में कहा कि इस समय भारत में मोबाइल यूजर की संख्यां 904 मिलियन यानी 90 करोड़ से बढ़कर 1.16 बिलियन यानी 116 करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं, भारत में ऑप्टिकल फाइबर (OFC) की पहुंच 11 मिलियन किलोमीटर से बढ़कर 41 मिलियन किलोमीटर तक हो गई है।
5G रोल आउट का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेज 5G रोल आउट करने वाला देश बन गया है। महज 21 महीने के अंदर देश के 98 प्रतिशत जिलों और 90 प्रतिशत गावों में 5G सर्विस पहुंच गई है। 4G और 5G कनेक्टिविटी की वजह से देश में डिजिटल पेमेंट सिस्टम का जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिला है। UPI इंटरफेस और 4G कनेक्टिविटी की वजह से देश में डिजिटल पेमेंट की संख्यां में इजाफा देखने को मिला है।
Related Articles
Comments
- No Comments...