भूकंप के झटकों से दहला तुर्किये, 6.1 रही तीव्रता; कई इमारतें हुईं जमींदोज
- 28-Oct-25 11:41 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
नई दिल्ली 05 Oct, (Rns) : आतंकी फंडिंग को लेकर NIA ने बड़ा एक्शन लिया है। जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों (5 States) में एनआईए ने रेड (Raids) की है। एनआईए ने आतंकी फंडिंग के खिलाफ एक्शन लेते हुए कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए ने छापेमारी के बाद 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। महाराष्ट्र के जालना जिले से 2 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि 1 व्यक्ति को छत्रपति संभाजी नगर से और 1 को व्यक्ति को मालेगाव से हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक चारों के लिंक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भी NIA ने रेड की है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम में भी एनआईए की छापेमारी चल रही है। जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन की टेरर फंडिंग को लेकर इस रेड को अंजाम दिया जा रहा है। बता दें महाराष्ट्र में नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में जहां एक तरफ चुनाव इतने नजदीक है। वहीं, दूसरी तरफ देश विरोधी गतिविधियों के लिए फंडिंग का मामला सामने आ रहा है। इसी के चलते एनआईए एक्शन मोड में दिखाई दे रही है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies