Share Market में आज नहीं होगा कारोबार, BSE-NSE बंद; जानें क्यों बंद रहेगा मार्केट

  • 22-Oct-25 08:25 AM

नई दिल्ली 22 Oct, : भारतीय शेयर बाजार में आज (बुधवार) छुट्टी रहेगी। ‘बलि प्रतिपदा’ के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज, बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज), बंद रहेंगे। लिहाजा, आज बाजार में किसी भी तरह का कोई कारोबार या खरीद-बिकवाली नहीं होगी। आज की छुट्टी के बाद, बाजार में कल यानी गुरुवार को सामान्य दिनों की तरह कारोबार फिर से शुरू हो जाएगा।

बताते चलें कि मंगलवार, 21 अक्टूबर को दिवाली के उपलक्ष्य में बाजार में 1 घंटे का स्पेशल ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ सेशन आयोजित किया गया था। कल के इस विशेष सेशन में बाजार ने मामूली बढ़त लेकर हरे निशान में कारोबार बंद किया था, लेकिन यह पिछले कई सालों का सबसे फीका मुहूर्त ट्रेडिंग प्रदर्शन साबित हुआ।

मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत तो अच्छी हुई थी। बीएसई सेंसेक्स 121.30 अंकों (0.14%) की तेजी के साथ 84,484.67 अंकों पर और निफ्टी 58.05 अंकों (0.22%) की बढ़त के साथ 25,901.20 अंकों पर खुला था। हालांकि, कारोबार के आखिर में बिकवाली हावी हो गई।

अंत में सेंसेक्स 62.97 अंकों (0.07%) की मामूली बढ़त लेकर 84,426.34 अंकों पर और निफ्टी 25.45 अंकों (0.10%) की हल्की तेजी के साथ 25,868.60 अंकों पर बंद हुआ।

आंकड़ों पर नजर डालें तो इस साल का मुहूर्त ट्रेडिंग प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। इसकी तुलना में, साल 2024 में मुहूर्त ट्रेडिंग में निफ्टी 50 इंडेक्स 0.41 प्रतिशत, 2023 में 0.52 प्रतिशत, 2022 में 0.88 प्रतिशत, 2021 में 0.49 प्रतिशत और साल 2020 में 0.47 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ था।

गौरतलब है कि इस साल देशभर में 20 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया गया, जबकि 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया गया। बाजार के जानकारों के मुताबिक, पिछले साल सितंबर के बाद से बाजार में जबरदस्त गिरावट आई थी, हालांकि बीते समय में बाजार ने रिकवर करना शुरू किया है, लेकिन अभी भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment