Supreme Court का Youtube Channel Hack, अपलोड किया क्रिप्टोकरेंसी का VIDEO

  • 20-Sep-24 07:27 AM

नई दिल्ली 20 Sep, (Rns): सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल शुक्रवार को हैक कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक इसमें यू.एस. स्थित कंपनी रिपल लैब्स की क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने वाले वीडियो चलाए गए हैं। हैक किए गए चैनल पर एक वीडियो की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। इस वीडियो में शीर्षक है, “ब्रैड गार्लिंगहाउस रिपल ने एसईसी के 2 बिलियन डॉलर के जुर्माने पर प्रतिक्रिया दी! एक्सआरपी मूल्य भविष्यवाणी।”

सुप्रीम कोर्ट संविधान पीठों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की लाइव सुनवाई को स्ट्रीम करने के लिए यूट्यूब का उपयोग करता है। 2018 में तत्कालीन CJI यूयू ललित की अध्यक्षता में कोर्ट द्वारा सर्वसम्मति से फैसले में शीर्ष अदालत ने 2018 में सभी संविधान पीठ की सुनवाई की कार्यवाही को लाइव-स्ट्रीम करने का फैसला किया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि क्या हुआ है इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन ऐसा लगता है कि वेबसाइट में कुछ दिक्कत आई है। यह जानकारी शुक्रवार को मिली है और सुप्रीम कोर्ट की आईटी टीम ने मामले को नेशनल इन्फोर्मेटिक सेंटर(NIC) को भेज दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment