काला जादू और खौफ से भरा छोरी 2 का भूतिया ट्रेलर रिलीज, चीख-चिल्लाहट खड़े कर देगी रोंगटे

  • 04-Apr-25 12:00 AM

नुसरत भरूचा और सोहा अली खान स्टारर हॉरर सुपरनैचुरल ड्रामा फिल्म छोरी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. छोरी 2 का भूतिया ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है. छोरी 2 का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है. नुसरत के किरदार का नाम साक्षी है और सोहा अली खान डरावने किरदार में दर्शकों का पसीना छुड़ाएंगी. एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट बैनर तले फिल्म 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी.छोरी 2 का ट्रेलर दर्शकों को डरावनी दुनिया की सैर करा रहा है. ट्रेलर का एक पंच डायलॉग राजा ने छोरा चाहिए था ने समाज के कड़वे सच को सामने लाकर रख दिया है. छोरी 2 एक अंधविश्वास और काला जादू-टोना पर बेस्ड है. इसकी कहानी में एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए जद्दोजहद करती नजर आएंगी. ट्रेलर के कुछ सीन दर्शकों के रोंगटे खड़े करने वाले हैं. ट्रेलर में गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल और पल्लवी अजय जैसे एक्टर्स भी नजर आ रहे हैंजो कहानी को और भी थ्रिलर बनाने वाले हैं. हॉरर और थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों के लिए छोरी 2 एक शानदार पैकेज हो सकती है जो डर के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेगी.साल 2021 में छोरी ने अपनी अनोखी कहानी से दर्शकों के इंप्रेस किया था. छोरी मराठी फिल्म लपाछपी का हिंदी रीमेक है. छोरी के कामयाब होने पर मेकर्स चार साल बाद इसका सीक्वल लेकर पहुंचे हैं. फिल्म में खौफ, प्यार, इमोशन और रहस्यमयी चीजों का मिश्रण देखने को मिलेगा. छोरी 2 के ट्रेलर में यह सब नजर आता है और इससे दर्शकों की इसे देखने के लिए बेताबी और बढ़ सकती है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment