खदान के पानी भरे गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत

  • 03-Apr-25 03:09 AM

चित्रकूट 03 April, (आरएनएस )। गरीब मजदूर के बच्चे सिल्का सैंड खदान के समीप खेलते समय गिर गए। जिसमें भाई-बहन की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराया है।
मऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत परदवां के मजरा कनभय में सिल्का सिंड की एक अवैध खदान के गड्ढे भरे पानी में दो मासूम भाई बहन गुरुवार की दोपहर को गिर गए। इससे दोनों की डूब कर मौत हो गई। परदवा गांव के मजरा कनभय निवासी गनेश पासी ने बताया कि पुत्र विकास (8) व पुत्री कोमल देवी (10) घर से कुछ दूर पर स्थित खदान के पास खेल रहे थे। तभी दोनों खेलते समय खनन के बाद हुए गड्ढे में गिर गए और पानी अधिक होने से डूब गए। आसपास खेल रहे अन्य बच्चों ने परिजनों ने सूचना दी, परिजन मौके पर पहुंचे और गड्ढे मे घुसकर खोजा तो दोनों के शव मिले हैं। पिता मजदूरी का कार्य करते हैं। मृतक तीन भाई व तीन बहन है। इसमें बड़ी बहन कोमल व तीसरे नबंर के विकास की मौत हुई है। घटना से मां बिट्टी देवी का हाल रो रोकर खराब है। परिजनों का आरोप है कि सिलिका सिंड का अवैध खनन कर बड़े बड़े गड्ढे कर दिए हैं। शिकायत के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है।
---------------------




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment