टीजर ने मचाया धमाका, अब 7 अपै्रल को रिलीज होगा इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो का ट्रेलर

  • 04-Apr-25 12:00 AM

एक्सेल एंटरटेनमेंट अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर ग्राउंड जीरोÓ के साथ एक बेहतरीन बहादुरी और जज़्बे की कहानी लेकर आ रहा है. फिल्म में इमरान हाशमी बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के दमदार किरदार में नजर आएंगे, जिन्होंने एक गुप्त मिशन को अंजाम दिया था, जिसने इतिहास की दिशा बदल दी. 2015 में इस मिशन को बीएसएफ के पिछले 50 सालों में सबसे बेहतरीन मिशन के रूप में सम्मानित किया गया था. फिल्म का जबरदस्त टीजर पहले ही धमाल मचा रहा है और अब मेकर्स एक और बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं. जल्द ही मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज किया जाएगा, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को डबल कर देगा.रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्राउंड जीरोÓ का मच अवेटेड ट्रेलर 7 अप्रैल 2025 को एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इस खास मौके पर इमरान हाशमी, साई ताम्हणकर, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, डायरेक्टर तेजस देओस्कर और जोया अख्तर मौजूद रहेंगे. फिल्म में शानदार स्टारकास्ट भी शामिल है, जिसमें साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.2001 में हुए भारतीय संसद हमले की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे और उनकी टीम की कहानी दिखाएगी, जो इस हमले के मास्टरमाइंड गाजी बाबा का पर्दाफाश करते हैं. ट्रेलर में एक जबरदस्त थ्रिलर झलक मिलेगी, जो दर्शकों को इस सच्ची घटना से जुड़ी रोमांचक कहानी का अहसास कराएगी.एक्सेल एंटरटेनमेंट की पेशकश ग्राउंड जीरो एक दमदार एक्शन थ्रिलर के रूप में 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है, जबकि डायरेक्शन की कमान तेजस देओस्कर ने संभाली है. इस प्रोजेक्ट को कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हान बगाती, टैलीजमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने को-प्रोड्यूस किया है. इस जबरदस्त फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए ग्राउंड जीरो अप्रैल 2025 की मच अवेटेड रिलीज में से एक होने जा रही है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment