रमिता-अर्जुन और एलावेनिल-संदीप 10 मी. एयर राइफल मिक्स्ड टीम में 6वें और 12वें स्थान पर रहे

  • 27-Jul-24 08:41 AM

चेटौरौक्स, 27 जुलाई । 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के लिए भारत ने क्वालिफाई नहीं किया। इसी के साथ भारत की पहले ही दिन पदक के साथ शुरुआत करने की उम्मीद टूट गई है, क्योंकि निशानेबाजी में भारत की शुरुआत खराब रही।
रमिता जिंदल-अर्जुन बाबूटा और एलावेनिल वलारिवान-संदीप सिंह की दो जोडिय़ां शनिवार को पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन राउंड के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल नहीं रही।
रमिता और अर्जुन ने 30 शॉट्स की सीरीज में कुल 628.7 का स्कोर किया। दूसरी भारतीय टीम एलावेनिल वलारिवान और संदीप सिंह 626.3 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रही।
चीन, कोरिया, जर्मनी और कजाकिस्तान 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम पदक मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
रैंकिंग में केवल शीर्ष चार टीमें ही पदक राउंड में आगे बढ़ेंगी, जिसमें पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment