सिकंदर ने वर्ल्डवाइड 4 दिनों में कमा लिए 150 करोड़, भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

  • 04-Apr-25 12:00 AM

सिकंदर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर महज चार दिनों में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, हालांकि सिकंदर की चौथे दिन की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज हुई, लेकिन फिल्म की कमाई अभी भी दो डिजिट में हो रही है. सिकंदर अपनी रिलीज के 4 दिन पूरे कर चुकी है और अब पांचवें दिन में चल रही है. सिकंदर ने तीन दिनों में ही भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. अब सलमान खान के पिटारे में एक और 150 करोड़ी फिल्म आ गई है. वहीं, सिकंदर सलमान खान की 18वीं 100 करोड़ी फिल्म बन गई है.सिकंदर के मेकर्स नाडियाडवाला ग्रैंड सन ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की कमाई की पूरा ब्योरा शेयर कर दिया है. फिल्म ने चौथे दिन भारत में 13.85 करोड़ रुपये और ओवरसीज में 3.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. सिकंदर ने पहले दिन 35.47 करोड़ रुपये से खाता खोला था. दूसरे दिन 39.37 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 27.16 करोड़ रुपये, और चौथे दिन 13.85 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ सिकंदर का भारत में कुल कलेक्शन 115.85 करोड़ रुपये का हो गया है. सिकंदर ओवरसीज में अबतक इन चार दिनों में 42.65 करोड़ रुपये कमा चुकी है.सलमान खान की फिल्म सिकंदर से मेकर्स को बड़ी उम्मीद थी, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. सिकंदर को दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. जबकि सिकंदर को आमिर खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी बना चुके डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने बनाया है. सिकंदर को मुरुगदास की फिल्म सरकार का रीमेक भी बताया जा रहा है. हालांकि मेकर्स इस बात से इनकार कर चुके हैं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment