सैकड़ों फीट नीचे खाई में गिरी वाहन, तीन की मौत

  • 22-Oct-25 01:39 AM

दार्जिलिंग 22 oct, (Rns) । एक बार फिर मिरिक में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। पुलिस व स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त हादसा मिरिक के नालदरा में हुआ। मिरिक रोड पर एक क्रूज़र कार 150 फुट गहरी खाई में गिर गई! हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है। कई अन्य 16 लोग घायल हुए हैं। घायलों को बचाने का काम शुरू हो गया है। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
यह हादसा काकरभिटा से मिरिक जाने के क्रम में आज नालदरा में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी एक चार पहिया वाहन 19 यात्री को लेकर काकरभिटा से मिरिक आ रही थी। तभी मिरिक के नालदरा में वाहन अनियंत्रित होकर 150 फीट नीचे खाई में गिर गई। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 16 अन्य यात्री घायल हो गए। मृतकों में दो नेपाल के और एक नक्सलबाड़ी का निवासी है। जबकि घायलों को बरामद पानीघाटा स्वास्थ्य केंद्र, मिरिक अस्पताल और नक्सलबाड़ी अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना की खबर मिलते ही सबसे पहले स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया बाद में पानी घाटा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को गाड़ी से बाहर निकाला और नक्सलबाड़ी अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। गौरतलब है कि अभी लगभग 22 दिन पहले ही एक कार कलिम्पोंग के पास एनएच-10 के मेली किरानी इलाके में 50 फुट गहरी खाई में गिर गई थी। उक्त घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। पहाड़ी अंचल में रहने वालों के कहना है कि वाहन चालकों की लापरवाही और पहाड़ के खतरनाक रास्तों के कारण इस तरह की घटनाओं में लोगों की जान जाती है लेकिन, घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए गए। 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment