भोपाल 25 दिसंबर (आरएनएस)।सांसद खेल महोत्सव-2025 का समापन समारोह खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, विधायकद्वय रामेश्वर शर्मा व भगवानदास सबनानी, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, खिलाडिय़ों व खेल प्रशंसकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
”सासंद खेल महोत्सव 2025ÓÓ का समापन समारोह राजधानी के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में गुरूवार को आयोजित किय गया। समापन समारोह में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, विधायकद्वय रामेश्वर शर्मा व भगवानदास सबनानी, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह, महापौर परिषद के सदस्य व भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र यती के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी, खिलाड़ी एवं खेल प्रशंसक उपस्थित रहे।
समापन समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर व गुब्बारे छोड़कर किया साथ ही सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी खिलाडिय़ों को पुरस्कार भी वितरित किए।

