बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में वरुण, कर्नल होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभा रहे हैं। आज वरुण ने फिल्म से अपना लुक शेयर किया और साथ ही एक दिल छू लेने वाला खास वीडियो भी शेयर किया है।
वरुण धवन ने फिल्म बॉर्डर 2 से अपना खास लुक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वरुण, कर्नल होशियार सिंह दहिया के लुक में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ वरुण ने एक खास दिल छू लेने वाला वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह बच्चों को ऑटोग्राफ देते बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, एक तस्वीर में वरुण एक्टर सनी देओल के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों और वीडियो के साथ वरुण ने कैप्शन में लिखा, मैं वापस आऊंगा… मैं एक दिन आऊंगा (यह बॉर्डर फिल्म का खास गाना है)।
वरुण की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स के बीच जमकर वायरल हो रही हैं। सोनल चौहान, अहान शेट्टी, भूमि पेडनेकर, सोफी चौधरी और विनीत कुमार सिंह ने लाल दिल वाले और फायर इमोजी बनाए हैं। करणवीर शर्मा ने लिखा, वीडी ।
बॉर्डर 2 एक युद्ध ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और लेखन निधि दत्ता ने किया है। इसका निर्माण भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं। बॉर्डर 2 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

