० 6 लाख का 33 टन मक्का और ट्रक आंध्र से जप्त
०आरोपी राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड़ का निवासी
जगदलपुर, 30 नवंबर (आरएनएस)। किसानों और व्यापारियों के मक्के की अफरा तफरी करने वाले एक ट्रांसपोर्टर को बस्तर की भानपुरी थाना पुलिस ने आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड़ का निवासी है। मामले में 6 लाख रुपए मूल्य का 33 टन मक्का के साथ ट्रक को जप्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना भानपुरी में धारा 316(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी रहिमन टीकमदास बड़ाबाग पिता टीकमदास बड़ाबाग उम्र 39 वर्ष निवासी तुमड़ीबोड़ जिला राजनांदगांव, हाल निवासी मुक्तागिरी कालोनी राजनांदगांव को पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से 6 लाख कीमत का 33 टन मक्क एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक सीजी 08- एएफ 6611 कीमत 20 लाख जप्त किया गया है। प्रार्थी हरदेव बघेल पिता स्व. धनुराम बघेल जाति कलार निवासी सालेमेटा थाना भानपुरी के 33 टन मक्के को आरोपी 25 नवंबर को अपने ट्रक पर लोड कर आरोपी रहिमन टीकमदास बिना बताए ले गया था। हरदेव बघेल की रिपोर्ट पर थाना भानपुरी में धारा 316 (3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी प्रवीण भारती के पर्यवेक्षण में थाना भानपुरी से टीम गठित कर आरोपी को आंध्रप्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के देवरपल्ली थाना के गोलागुंडम में वाहन के साथ पकड़ा गया।पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि 14 नवंबर को एमएच ट्रेडर्स (तारा ट्रेडर्स) के यहां से अपने झांसे में लेकर करीब 33 टन मक्के को लोड करके अपने ट्रक समेत उड़ीसा के बोरिगांव के पास बेच दिया है। पैसा अपने नाम से अपने बैंक खाता में लिया है। जिसके बाद 20 नवंबर को बाबा ट्रेडर्स फरसगांव के यहां से अपने झांसे में लेकर मक्का को लोड करके मक्का को परमेश्वरी बायोटेक देवरपल्ली आंध्रप्रदेश में तारा ट्रेडर्स के नाम से झूठ बोलकर बेचा है। चितलेश बघेल पिता हरदेव बघेल ग्राम सालेमेटा से 25 नवंबर को मक्का भरकर झांसा देकर चुपचाप बिना बताए ले भागा और परमेश्वरी बायोटेक देवरपल्ली आंध्रप्रदेश में मक्का को बाबा ट्रेडर्स के नाम से बेचा। मक्का को अपने ट्रक सीजी 08- एएफ 6611 पर भरकर परिवहन करना व बेचना बताया। आरोपी के कब्जे से 33 टन मक्का एवं ट्रक को जप्त किया गया है। तथा उसके बैंक खातों को सीज करा दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय जगदलपुर में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक हर्ष कुमार धुरंधर थाना प्रभारी भानपुरी, सब इंस्पेक्टर लक्ष्मीनाथ ध्रुव, एएसआई रैनूराम मौर्य, प्रधान आरक्षक किशोर कुमार गुप्ता, आरक्षक तरूण यादव का बड़ा योगदान रहा।
००००
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता | देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी

