0 कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रगान के साथ कार्यालयीन कार्यों की प्रेरक शुरुआत
सुकमा, 26 दिसंबर (आरएनएस)। कलेक्ट्रेट कार्यालय सुकमा के साथ साथ सभी शासकीय कार्यालयों में प्रत्येक कार्यदिवस की शुरुआत राष्ट्रगान जन गण मन के सामूहिक गायन के साथ की जा रही है। इस सकारात्मक पहल का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में अनुशासन, समयबद्धता और राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना है।
इसी क्रम में शुक्रवार को प्रात: 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित राष्ट्रगान कार्यक्रम में कलेक्टर अमित कुमार स्वयं उपस्थित होकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगान में सहभागी बने। इसी प्रकार जिला पंचायत सहित सभी शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रगान के साथ प्रतिदिन के कार्यों की शुरुवात की गई। कलेक्टर ने इस अवसर पर अधिकारियों-कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राष्ट्रगान से दिन की शुरुआत न केवल सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है, बल्कि कार्य के प्रति समर्पण और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित होती है।
राष्ट्रगान उपरांत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साह, अनुशासन और उमंग के साथ अपने-अपने कार्यस्थलों की ओर रवाना हुए। इस पहल से कार्यालयों में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित होने के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों में भी सक्रियता और प्रभावशीलता देखने को मिल रही है।
0

