० वीर साहिबजादों के बलिदान को किया गया नमन
० जिले के 162 स्कूलों में मनाया गया वीर बाल दिवस, प्रतिभावान बच्चों का हुआ सम्मान
धमतरी, 26 दिसम्बर (आरएनएस)। धर्म एवं संस्कृति की रक्षा हेतु अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर साहिबजादों की शहादत को नमन करते हुए आज धमतरी जिले के बी.सी.एस. कॉलेज में वीर बाल दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग एवं माता साहेब देवा जी समिति के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 से प्रतिवर्ष 26 दिसम्बर को देशभर में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिले के 162 शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।धमतरी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम महापौर रामू रोहरा ने कहा कि वीर साहिबजादों का त्याग, साहस और राष्ट्रभक्ति आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। पूर्व विधायक धमतरी रंजना साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि वीर साहिबजादों का स्मरण करते हुए मन शोक और गर्व दोनों से भर जाता है। जिन बालकों ने जीवन को पूरी तरह देखा भी नहीं था, उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, लेकिन कभी अपने सिद्धांतों से विचलित नहीं हुए। उनका बलिदान आज भी समाज को सत्य, साहस और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। वीर बाल दिवस के अवसर पर जिले के सभी बाल देखरेख संस्थानों एवं विद्यालयों में पेंटिंग, पोस्टर निर्माण, भाषण तथा निबंध लेखन जैसी रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर समस्त वीर शहीदों को हृदय से नमन करते हुए उनके अदम्य साहस की सराहना की गई तथा सत्य, धर्म और सद्भावनापूर्ण जीवन अपनाने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, प्राचार्य बी.सी.एस. कॉलेज पाठक, क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, प्रभारी अधिकारी, अन्य गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
०
Login
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता | देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी

