रायपुर, 21 नवम्बर (आरएनएस)। जिले में शासन के विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित डीईएएफ खातों तथा इनोपेटिव खातों के त्वरित निराकरण और सक्रियण के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर कुमार बिश्वरंजन, अग्रणी जिला प्रबंधक रायपुर मोहम्मद मोफिज, जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक/जिला समन्वयक, तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभागवार लंबित डीईएएफ खातों की वर्तमान स्थिति और अब तक की प्रगति, विभागों एवं बैंकों के इनोवेटिव खातों के सक्रियण हेतु समयबद्ध कार्ययोजना, बैंक–विभाग समन्वय को और मजबूत करने तथा लंबित खातों के शीघ्र एवं सुव्यवस्थित निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही के संबंध में विस्तृत समीक्षा एवं चर्चा की गई। कलेक्टर डॉ सिंह ने सभी बैंकों एवं विभागों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा लंबित डीईएएफ एवं इनोवेटिव खातों के निराकरण की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें।
०

