रायपुर, 04 दिसंबर 2025(आरएनएस) खमतराई थाना पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी आकाश उर्फ दिनेश राव (20 वर्ष) को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से प्रार्थी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (CG 04 KY 9048) जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई जा रही है, बरामद की गई है।
मामला 25 मई 2024 का है, जब सीतानगर गोगांव निवासी तुलाराम साहू ने थाना खमतराई में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल बसंत विहार कॉलोनी गार्डन के पास खड़ी की थी, लेकिन काम से लौटने पर वाहन गायब मिला। अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। पूछताछ और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने पतासाजी करते हुए आरोपी आकाश उर्फ दिनेश राव को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की मोटरसाइकिल उसके कब्जे से बरामद कर ली गई है।
गिरफ्तार आरोपी:आकाश उर्फ दिनेश राव, पिता देशैया राव, उम्र 20 वर्ष, निवासी – लवकुश फर्नीचर के पीछे, गोंदवारा, थाना खमतराई, रायपुर।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

