रायपुर, 5 दिसंबर 2025 (आरएनएस ) छत्तीसगढ़ में पर्यटन को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी मिलकर मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना के तहत रायपुर और बस्तर में विशेष टूर पैकेज शुरू करने जा रहे हैं। यह योजना प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक विरासत के व्यापक प्रसार के साथ पर्यटन को नई गति देने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।
योजना के अंतर्गत रायपुर से चार पैकेज संचालित होंगे—रायपुर सिटी टूर, रायपुर सिटी धार्मिक टूर, रायपुर–जगदलपुर सर्किट टूर और रायपुर–सिरपुर–बारनवापारा सर्किट टूर। सभी पैकेजों में एसी वाहन, हिंदी-अंग्रेजी गाइड, भोजन और ट्रैवल इंश्योरेंस उपलब्ध रहेगा, ताकि पर्यटक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव ले सकें।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पर्यटन को मजबूत करने और इसे व्यापक पहुंच देने के लिए यह योजना महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की पहचान national और international स्तर पर और मजबूती से उभरेगी। पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि योजना से स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

रायपुर सिटी टूर में राम मंदिर, ऊर्जा पार्क, पुरखौती मुक्तांगन, ट्राइबल म्यूजियम, नंदनवन जू और कौशल्या माता मंदिर शामिल हैं। धार्मिक टूर में हनुमान मंदिर, मां बंजारी, कैवल्य धाम जैन मंदिर, इस्कॉन मंदिर, महामाया, दंतेश्वरी और राम मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।
रायपुर–जगदलपुर सर्किट (2 रात/3 दिन) में चित्रकोट, तीरथगढ़, कुटुमसर गुफा और कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान जैसे प्रमुख आकर्षण शामिल हैं। वहीं रायपुर–सिरपुर–बारनवापारा सर्किट (1 रात/2 दिन) में सिरपुर के ऐतिहासिक स्थल और बारनवापारा अभयारण्य की जंगल सफारी का अनुभव मिलेगा। सभी पैकेजों का प्रस्थान और समापन रायपुर रेलवे स्टेशन से होगा।
यात्रा के लिए न्यूनतम 10 लोगों का समूह अनिवार्य है। 2 से 18 वर्ष तक के बच्चों को 85% और वयस्कों को 75% सब्सिडी दी जाएगी। स्नैक्स, पानी, भोजन और इंश्योरेंस की सुविधा प्रत्येक पैकेज में शामिल है।
इन पैकेजों से छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों को नई पहचान मिलने के साथ स्थानीय व्यवसाय और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना राज्य को प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

