रायपुर 5 दिसंबर 2025(आरएनएस) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रोजगार सृजन को गति देने और सामाजिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से संचालित ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिशा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (DIMAT), पचेड़ा, रायपुर में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नियोक्ताओं एवं कर्मचारियों को योजना के प्रावधानों, पात्रता मानदंडों और विभिन्न लाभों की व्यापक जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गौरव डोगरा, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-II, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन उपस्थित रहे। साथ ही डॉ. अंशु शुक्ला, वाइस प्रेसिडेंट, दिशा एजुकेशन सोसाइटी तथा डॉ. प्रियंक मिश्रा, प्राचार्य, दिशा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से बताया गया कि ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ नई नियुक्तियों को प्रोत्साहित करने और औपचारिक रोजगार संरचना को विस्तार देने की एक महत्वपूर्ण सरकारी पहल है। योजना के तहत ₹1,00,000 तक मासिक वेतन प्राप्त करने वाले नए कर्मचारियों को विशेष लाभ प्रदान किए जाते हैं। साथ ही, संस्थानों को भी प्रोत्साहन स्वरूप वित्तीय Incentive उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे नियोक्ताओं पर भार कम होता है और नए रोजगार अवसरों को सुदृढ़ बढ़ावा मिलता है।
वक्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि जहाँ नई नियुक्तियाँ योजना से प्रत्यक्ष लाभ पाती हैं, वहीं यह व्यवस्था संस्थानों के कार्यबल के लिए सामाजिक सुरक्षा और दीर्घकालिक आर्थिक स्थिरता भी सुनिश्चित करती है। कार्यक्रम में यह बताया गया कि इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से रोजगार क्षेत्र में व्यापक सकारात्मक परिवर्तन संभव है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) रायपुर, एमिटी यूनिवर्सिटी रायपुर, मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर सहित विभिन्न शैक्षणिक एवं औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी एवं जागरूकतावर्धक बताते हुए ऐसे आयोजनों की निरंतर आवश्यकता पर बल दिया।
Login
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता | देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी

