भिलाई ,25 दिसंबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के दुर्ग जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार झलरिया जी एवं जिला उपाध्यक्ष श्री जी. राजू जी ने आज भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव जी से सौजन्य मुलाक़ात की। इस अवसर पर आयोग के पदाधिकारियों ने विधायक श्री यादव को क्रिसमस पर्व एवं आगामी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
मुलाक़ात के दौरान भिलाई में हाल ही में किए गए सत्याग्रह को लेकर विधायक श्री देवेंद्र यादव जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं। पदाधिकारियों ने सत्याग्रह को सामाजिक न्याय, जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
विधायक श्री देवेंद्र यादव जी ने भी आयोग के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में मानवाधिकारों की रक्षा और सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए ऐसे प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने भविष्य में भी जनहित से जुड़े मुद्दों पर मिलकर कार्य करने की बात कही।
यह मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें सामाजिक समरसता, मानवाधिकार और क्षेत्र के विकास से जुड़े विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

