धमतरी, 26 दिसंबर (आरएनएस)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली की राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) इकाई द्वारा ग्राम पंचायत अर्जुनी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में बौद्धिक सत्र स्वयंसेवकों के लिए ज्ञान, प्रेरणा और व्यवहारिक सीख का सशक्त माध्यम बनकर उभरे हैं। विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी विशेषज्ञों के प्रेरक उद्बोधनों, प्रशिक्षण और संवादों से स्वयंसेवकों का आत्मविश्वास, सामाजिक चेतना और सेवा भाव सुदृढ़ हो रहा है।
शिविर के प्रथम बौद्धिक सत्र में लोकेश साहू (पूर्व आर्मी, फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग अकादमी) ने भारतीय सेना की भूमिका, राष्ट्र रक्षा में सैनिकों के योगदान तथा सेना में चयन की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने शारीरिक दक्षता, अनुशासन, मानसिक मजबूती और नियमित अभ्यास के महत्व को सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया, जिससे अनेक स्वयंसेवक सेना को करियर विकल्प के रूप में देखने हेतु प्रेरित हुए।
द्वितीय बौद्धिक सत्र में सुप्रसिद्ध वायलिन वादक मदन सिंहा ने संगीत के जीवन में महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि संगीत व्यक्ति के भावनात्मक संतुलन, एकाग्रता और रचनात्मकता को बढ़ाता है। इसी सत्र में साइबर सेल धमतरी से विकास कुमार द्विवेदी एवं आनंद कुमार कटकवार ने साइबर सुरक्षा पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया सुरक्षा, पासवर्ड प्रबंधन और डिजिटल सतर्कता के उपाय बताए। वहीं डॉ. गणेश प्रसाद साहू (जिला अध्यक्ष, स्काउट गाइड) ने सेवा के महत्व पर अपने छात्र जीवन के एन.एस.एस. अनुभव साझा कर स्वयंसेवकों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।
तृतीय सत्र में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा के चेयरमैन प्राप्ति वासानी, वाइस चेयरमैन शिवा प्रधान, सहायक जिला संगठक मनोज साहू, ब्लॉक काउंसलर सत्यप्रकाश प्रधान तथा आजीवन सदस्य ऋतु प्रधान ने प्राथमिक सहायता एवं सीपीआर का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। आपात स्थितियों में त्वरित और सही सहायता के महत्व को अभ्यास के माध्यम से सिखाया गया, जिससे स्वयंसेवक आपदा व दुर्घटना में सहायक बनने के लिए सक्षम हुए।
चतुर्थ सत्र में गजानन साहू (महिला एवं बाल कल्याण विभाग) ने बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा, अधिकारों और विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग के ओमन लाल सिंहा ने गीत-संगीत के माध्यम से विभागीय योजनाओं का रोचक प्रस्तुतीकरण करते हुए नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
पांचवें सत्र में लक्ष्मीनारायण सिन्हा (सहायक अध्यापक) ने युवा अभिप्रेरणा एवं करियर मार्गदर्शन प्रदान किया, जबकि खोमन लाल साहू (व्याख्याता) ने समय प्रबंधन के साथ जीवन प्रबंधन को प्रेरक कहानियों के माध्यम से समझाया।
इन सभी सत्रों का कुशल मंच संचालन आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया। कुल मिलाकर, यह बौद्धिक श्रृंखला स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व निर्माण, सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत करने में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रही है।
0000
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता | देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी

