बलरामपुर रामानुजगंज , 26 दिसंबर (आरएनएस)। गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे सनवाल क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद वाड्रफनगर अस्पताल से रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सनवाल के तीन युवक बाइक से डिंडो की ओर से सनवाल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान डिंडो हाई स्कूल के सामने, विमलापुरम–सनवाल मार्ग से आ रहे एक ट्रैक्टर से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटनास्थल पर सड़क के एक ओर रेत व गिट्टी तथा दूसरी ओर धान का पुवाल रखा होने के कारण सड़क संकरी हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था कि हेलमेट के भी टुकड़े-टुकड़े हो गए थे।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी समय मार्ग से गुजर रहे भाजपा नेता कृपाल कुशवाहा ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए घायलों को पिकअप वाहन से तत्काल वाड्रफनगर अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था बनाई
अस्पताल में चिकित्सकों ने सुखलेश (उम्र 21 वर्ष) एवं राजनाथ (उम्र 30 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल शंख लाल को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि शंख लाल हैदराबाद में मजदूरी करता था और हाल ही में गांव लौट रहा था। वह बस से उतरने के बाद मुरुकोल से दोनों मृतकों के साथ बाइक पर सवार होकर सनवाल जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। तीनों युवक ग्राम सनवाल के निवासी थे।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
0000

