सूरत 26 Dec, (Rns)- ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोई’, इस कहावत को सच साबित करती एक हैरान कर देने वाली घटना सूरत से सामने आई है। यहां एक व्यक्ति सोते हुए 10वीं मंजिल से नीचे गिर गया, लेकिन दो मंजिल नीचे एक फ्लैट की ग्रिल में उसका पैर फंस गया, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई। घटना सुबह करीब 8 बजे सूरत के जहांगीरपुरा स्थित टाइम्स गैलेक्सी बिल्डिंग में हुई।
बताया गया कि 57 वर्षीय नितिनभाई आदिया अपने घर में खिड़की के पास सो रहे थे। इसी दौरान करवट बदलते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर गए। गिरते हुए वे 8वीं मंजिल पर लगी ग्रिल में अटक गए, जहां उनका पैर दर्दनाक तरीके से ग्रिल में फंस गया और वे उल्टे लटके नजर आए। घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद जहांगीरपुरा, पालनपुर और अडाजन फायर स्टेशन की टीमें मौके पर पहुंचीं। बचावकर्मियों ने रस्सियों और सेफ्टी बेल्ट की मदद से उन्हें सुरक्षित निकालने का अभियान चलाया। नीचे सेफ्टी नेट भी तैनात किया गया। काफी मशक्कत के बाद उन्हें ऊपर खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

