कोरबा 26 दिसम्बर (आरएनएस)। जिले में गुरुवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बाइक सवार चमत्कारिक रूप से बाल-बाल बच गए। एक हादसा बालको थाना क्षेत्र में, जबकि दूसरा उरगा थाना क्षेत्र में हुआ। दोनों ही मामलों में वाहन बाइक सवारों के ऊपर से गुजरने की स्थिति में थे, लेकिन समय रहते ब्रेक लगने और हेलमेट पहनने के कारण बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल तीनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
दर्री मुख्य मार्ग पर ट्रेलर ने दो बाइक सवारों को लिया चपेट में
पहली घटना बालको थाना अंतर्गत दर्री मुख्य मार्ग स्थित डेम चैक के पास गुरुवार सुबह घटी। यहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोपेड पर मछली बेचने जा रहे एक व्यक्ति और एक अन्य बाइक सवार को टक्कर मार दी। मोपेड सवार ट्रेलर की चपेट में आकर सीधे वाहन के पहियों के नीचे जा गिरा, जबकि उसकी मोपेड भी ट्रेलर के नीचे फंस गई। गनीमत रही कि वह पहियों के बीच गिरा और किसी तरह जान बच गई।
वहीं, दूसरे बाइक सवार ने हेलमेट पहन रखा था। टक्कर के बाद वह दूर जा गिरा, जिससे गंभीर चोट से बच गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
कनकी के पास बोरवेल वाहन से टक्कर, समय रहते ब्रेक से बची जान
दूसरी घटना उरगा थाना क्षेत्र के कनकी के पास हुई। यहां एक बोरवेल वाहन ने पतोरा निवासी एक युवक की बाइक को टक्कर मार दी। युवक कोरबा से काम निपटाकर घर लौट रहा था। टक्कर के बाद बाइक बोरवेल वाहन के पहियों के नीचे आ गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। युवक भी वाहन के नीचे आ गया था, लेकिन चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया, जिससे उसकी जान बच गई। हेलमेट पहनने के कारण युवक के सिर पर गंभीर चोट नहीं आई।
घटना की सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने दोनों मामलों में घटनाक्रम की जानकारी लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सड़क सुरक्षा की फिर याद दिलाई घटनाओं ने
इन दोनों हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और हेलमेट की अहमियत को उजागर किया है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे तेज रफ्तार से बचें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
०००

