कोरबा 26 दिसम्बर (आरएनएस)। एनसीसी सीजी बटालियन-1 का विशेष कैंप कोरबा के सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल सीएसईबी में जारी है। विभिन्न इकाईयों के कैडेट इस शिविर में नेशनल कैडेट कोर से संबंधित जानकारी और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कोरबा ट्रैफिक पुलिस ने शेड्यूल के अंतर्गत इस शिविर में भागीदारी करते हुए कैडेट्स को ट्रैफिक रूल्स से अवगत कराया।
ट्रैफिक डीएसपी डीके सिंह और निरीक्षक तेजस यादव के मार्गदर्शन में मैदानी अमले के द्वारा शिविर में कैडेट्स से संवाद किया गया। इस बात पर खुशी जताई गई कि अनुशासन के साथ-साथ राष्ट्रीय सरोकारों और नागरिक कर्तव्यों के मामले में एनसीसी एक जिम्मेदार भूमिका निभा रहा है। इससे राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करने में सहायता हो रही है और विधिवत प्रशिक्षण के साथ तैयार होने वाले कैडेट विस्तृत क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। ट्रैफिक असस्टिेंट सब इंस्पेक्टर मनोज राठौर के द्वारा कैडेट्स से संवाद करते हुए यातायात नियमों के महत्व और उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि सडकों पर पैदल चलें या गाड़ी से, इस दौरान हम सभी को नियम पालन के मामले में जागरूक होना चाहिए। नियमों का पालन सभी को न केवल सुरक्षित रखता है बल्कि दुर्घटनाओं से बचने और रोकथाम की दिशा में सहायक होता है। उन्होंने बीते वर्षों में सडक दुर्घटना की स्थिति और केजुअलटी का भी जिक्र किया और इसके पीछे के कारण बताए। एनसीसी के अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि कैडेट्स को जो कुछ मार्गदर्शन इस कैम्प में मिला है वह उनके लिए उपयोगी साबित होगा।
०००

