तखतपुर 26 दिसंबर 2025 (आरएनएस) ग्राम भरारी में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्ग अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिवस, सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। गनियारी मंडल के मीडिया प्रभारी मनोज साहू के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में ग्राम भरारी में मंडल अध्यक्ष विनोद यादव के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अटल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें आदर पूर्वक याद किया गया और अनेक वक्ताओं ने इस अवसर पर उनके किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता के रूप में संस्मरण करते हुए सभी उपस्थित लोगों ने उनका धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि अगर अटल जी नहीं होते तो आज हम अपने छत्तीसगढ़ प्रदेश में नहीं होते। इस अवसर पर गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में गनियारी मंडल महामंत्री मोहन पाटले जिला कार्यकारिणी सदस्य सुमित टंडन अश्विनी भास्कर सरपंच प्रतिनिधि सचिन देवदत्त मानिकपुरी मालिक राम साहू राकेश साहू गुड्डा गुप्ता दिगपाल भास्कर रिंकू लहरें देवदत्त भास्कर सुनील वस्त्रकर महिला समूह की सदस्य भी उपस्थिति रहीं।

