बिलासपुर 26 दिसंबर 2025(आरएनएस) अखिल भारतीय कसौंधन वैश्य महासभा ट्रस्ट बिलासपुर इकाई का रविवार को कंसोधन समाज भवन कर्बला रोड में हुआ इस अवसर पर समाज में 10 वर्षों से सास ससुर के साथ रह रहे 68 बहुओं को सम्मानित किए गए l एवं विवाह बंधन में 39 जोड़े ने सहमति दी।
627 ने दिया परिचय, परिवार संभालने व पढ़ी – लिखी हो युवती, नशे से दूर रहे युवक

जिला इकाई के द्वारा कराए गए इस परिचय सम्मेलन में 627 युवक युवतियों ने परिचय दिया l इसमें उन्होंने अपना नाम, पता, और मोबाइल नंबर बताया, माता-पिता के साथ परिवार का परिचय दिया साथ ही बताया कि उन्हें किस तरह की वर व वधू की आवश्यकता है युवतियों ने कहा कि आत्मनिर्भर या नौकरी पेशा वाला चाहिए साथ ही वह नशे से दूर रहने वाला भी हो l सास ससुर बेटी की तरह व्यवहार करें वही युवकों ने परिचय देते समय अपनी नौकरी के अनुसार वधू की मांग की, साथ ही युवकों ने कहा कि परिवार को लेकर चलने वाली युवती ही पसंद है पढ़ी-लिखी हो परिचय सम्मेलन के बाद देर रात तक परिवारों ने आपस में चर्चा की एवं एक दूसरे के बारे में जाना तथा 39 जोड़े ने विवाह में अपनी सहमति दर्ज की। सम्मेलन की मुख्य अतिथि श्रीमती किरण गुप्ता (अयोध्या) एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रमिला गुप्ता समाज सेवी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कंसोधन वैश्य समाज महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता रहे। समारोह का शुभारंभ श्री गणेश, श्री लक्ष्मी जी की श्रीविग्रह में दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में सूरदास पृथ्वीराज पूजा ने श्री गणेश जी एवं लक्ष्मी जी की आरती गाकर मंत्र मुग्ध कर दिया। स्वागत भाषण रमेश गुप्ता ने किया उन्होंने कहा कि समाज को सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है समाज में हर साल प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता है मुख्य अतिथि श्रीमती किरण गुप्ता ने कहा कि कसौंधन समाज लगातार आगे बढ़ रहा है हर क्षेत्र में अपना नाम कर रहा है ईमानदारी वह मेहनत ही कसौधन समाज की ताकत है क्योंकि समाज का हर व्यक्ति मेहनत वह ईमानदारी से अपना जीवन यापन करता है समाज का विशेषता है कि हमारा ही ऐसा समाज है जो सभी समाज को लेकर चलता है इसलिए समाज का विकास हो रहा है विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रमिला गुप्ता समाजसेवी ने कहा कि कसौधन समाज का गौरवशाली इतिहास है, महर्षि कश्यप ऋषि जी जो हमारे पूर्वज है हम उनके संतान हैं उनके द्वारा ही वैश्य की रचना हुई है उन्होंने कहा कि समाज की बढ़ाई इसी में है कि वह अपने समाज के लोगों की हर जरूरत पूरी करें l अगर समाज में कोई कमी है तो इस पर समाज को कार्य करना चाहिए समाज का धर्म है कि वह अपने किसी भी लोगों का मंत्रांतरण ना होने दे क्योंकि समाज तभी आगे बढ़ेगा, जब एकता रहेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि समाज ऐसे ही युगों युगों तक संगठित रहे समाज ने मुझे चुना है जो मैं दे रहा हूं वह इन्हीं का है उन्होंने कहा कि पूरे देश में कसौंधन समाज को विशेष पहचान मिले और हम सब मिलकर अपनी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ते रहेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के वरिष्ठ लोगों की जो सोच थी उसी से आज हम आगे बढ़ रहे हैं सबसे ज्यादा रचनात्मक कार्य करने वाला अगर कोई समाज है तो वह कसोंधन समाज है समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को श्रीफल साल मोमेंटो देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें बिलासपुर की सृष्टि गुप्ता डीएसपी पद में चयनित हुई एवं नीट में सिलेक्शन एवं इंजीनियरिंग सिलेक्शन का सम्मान किया गया l
सामाजिक युवक युवतियों की जानकारी पुस्तक “संयोग” का विमोचन
कार्यक्रम के दौरान समाज ने विवाह योग्य युवक यूतियों की पूरी जानकारी समाज के लोगों को दी गई समाज द्वारा इसकी एक पत्रिका तैयार इसका विमोचन अतिथियों ने किया विमोचन के बाद इसे उपस्थित सभी लोगों को बांटा गया इससे लोग एक दूसरे से संपर्क कर सकेंगे। आये दिन होने वाले वाहन दुर्घटना को देखते हुए, इस अवसर पर हेलमेल लगाने का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सन्तोष गुप्ता, विनोद गुप्ता, धीरेन्द्र गुप्ता, रमेश गुप्ता, महासचिव श्री किशोरी शरण गुप्ता, राजेश गुप्ता, पवन गुप्ता, श्रीमति निशा गुप्ता, सुजाता गुप्ता दीपा गुप्ता, श्रीमति लेखनी गुप्ता, चंद्रकांत गुप्ता, विजय गुप्ता, रशेष गुप्ता, कार्तिक गुप्ता, शिशिर गुप्ता राजेश गुप्ता, गणेश गुप्ता, मोहन गुप्ता का सहयोग रहा एवं मंच का संचालन शिव शंकर अग्रवाल ने किया।

