0-भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार दावा आपत्ति कर सकते हैं मतदाता
0-सी ग्रेड और पंचनामा भी बनाया जा रहा
रायपुर, 26 दिसंबर (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का प्राथमिक काम पूरा हो गया है। इसके पश्चात जो सूची आई है, उसमें कई लोगों का नाम गायब है, जिसमें मतदाताओं में खलबली मची हुई है। बताया जाता है कि बीएलओ ने अपना काम कर दिया है। लेकिन नगर निगम के प्लेसमेंट स्टाप के द्वारा की गई लापरवाही से कई नाम गायब हो गए हैं। दावा आपत्ति के पश्चात नहीं सूची आना शेष है। लेकिन अभी तक मतदाता फोटोयुक्त मतदाता सूची नहीं आने पर परेशान है। राज्य में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गति दो दिसम्बर से मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण का काम शुरू हुआ इसे दो बार बढ़ाया गया, लेकिन इसमें 2003 की मतदाता सूची का विरण देना अनिवार्य कर दिया था, जिसके कारण काफी परेशानियां मतदाओं को हुई। कई बहुबेटियां रायपुर से गई है तथा अन्य प्रदेशों से रायपुर आई है, जबकि कई मतदाओं ने अपना मोहल्ला बदल दिया है, जिसके कारण मतदाताओं का नाम छूट गया है। बीएलओ ने घर-घर जाकर फार्म बाटा मतदाओं ने भी राजनीतिक दलों के एजेंट के माध्यम से फार्म भरा लेकिन अब जो सूूची जारी हुई है, उसमें अलग-अलग सड़कों में रहने वाले मदताताओं का नाम गायब हो गया है। फिलहाल आयोग ने दावा आपत्ति बुलाई है।
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार जिले में अलग सूची जारी की गई है, वहीं कई लोगों के नाम छूट गए है, जिसको लेकर लोग परेशान हैं। एक रिकॉर्ड के अनुसार 20 लाख से अधिक मतदाताओं का नाम छूट गया है, वहीं बड़ी संख्या में लोग लापता हैं। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं का कहना है कि बीएलओ ने अपना काम ठीक किया लेकिन नगर निगम के कर्मियों ने इसमें गड़बड़ी की है, जिसका अंजाम मतदाताओं को भुगतन पड़ रहा है। निर्वाचन आयोग के अनुसार जिन मतदाताओं का नाम वैध दस्तावेजों पर आधारित नहीं है, उन्हें मूल निवासी प्रमाण पत्र अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
आर. शर्मा
०००

