रायपुर, 26 दिसंबर (आरएनएस)। बीरगांव में अखिल भारतीय गायत्री परिवार शांति कुंज के नेतृत्व में 27 से संस्कार महोत्सव का आयेाजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम समाज निर्माण एवं राष्ट्रीय शौर्य, समृद्धि के लिए 30 दिसंबर तक चलेगा। इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष शंकर लाल साहू ने दी।
आर शर्मा
0

