0-धर्मांतरण पर भी आ सकता है विधेयक
रायपुर, 26 दिसंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक 31 दिसम्बर होगी। बैठक में धान खरीदी तथा धर्मांतरण को लेकर विधेयक पेश किए जाने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार साय कैबिनेट की एक महम्वपूर्ण बैठक वर्ष के अंतिम दिन में होने वाली है। इस बैठक में धान खरीदी की समीक्षा की जाएगी। टोकन बांटने से लेकर भुगतान एवं समितियों के खरीदी कम किए जाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
मंत्रालय सूत्रों के अनुसार यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में होने जा रही है। जिसमें सभी कैबिनेट मंत्रियों को उपस्थित होना अनिवार्य होगा। बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा अन्य सभी महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
आर. शर्मा
०००

