० शिविर में 135 आवेदन हुए प्राप्त
सूरजपुर, 26 दिसम्बर (आरएनएस)। आज जिले के प्रेमनगर जनपद अंतर्गत ग्राम उमेश्वरपुर में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में कलेक्टर जयवर्धन एवं जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले द्वारा लोगों से संवाद कर उनके समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया। शिविर में जिलाधिकारियों द्वारा अपने विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस दौरान शिकायतों एवं समस्याओं को लेकर 135 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 129 मांग व 06 शिकायत थी। वहीं मौके पर 28 आवेदनों का समाधान कारक निराकरण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी लोगों से शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच सहित जिले के समस्त अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर यह शिविर आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याएं जानने और उनके निराकरण के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कई सड़क निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है। जिससे यहां जल्द ही सड़क की समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरहों की शिविरों में आप आकर ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत रामलला के दर्शन आगामी 14 जनवरी को ट्रेन सूरजपुर से रवाना होगी जिसके लिए हितग्राही जनपद कार्यालय में पंजीयन करवा सकते हैं। आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि आज आपके गांव में शासन एवं प्रशासन तंत्र आपके समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित हुआ है। शासन एवं प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है कि वह आप लोगों के घर तक पहुंच कर आपकी सभी समस्याओं का समाधान कर सके। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से अपील करते हुए अपने समस्याओं को उपस्थित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों के समक्ष रखने को कहा। उन्होंने कहा कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं। आपको जिस भी योजना के बारे में जानकारी लेनी है और योजना का लाभ लेना है या शिकायत करनी है उस संबंध में अपने अधिकारी को अवगत कराएं। उन्होंने शिविर में आए लोगों से कहा कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता से देखते हुए उनके त्वरित निराकरण करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी हितग्राहियों से अपनी शिकायत या किसी योजना का लाभ नहीं मिलने की स्थिति को लेकर अपना पंजीयन करने के लिए कहा। स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए कलेक्टर जयवर्धन ने सभी को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवाकर शासन के स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने टीबी, सिकल सेल और कुष्ठ जैसे बीमारियों के संबंध में जागरूक करते हुए सभी को अपनी जांच और इलाज निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने केसीसी, पीएम किसान योजना एवं सॉइल हेल्थ कार्ड के संबंध में जागरूक करते हुए सभी को इस योजना का लाभ लेने को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा कलेक्टर ने बाल विवाह की समस्या की ओर इंगित करते हुए ज्यादा से जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा। डीएफओ डी एल साहू ने भी वन विभाग के योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए कहा साथ ही उन्होंने हाथी विचरण क्षेत्रों में लोगों को सचेत रहने और हाथियों से दूर रहने के लिए कहा। पुलिस विभाग द्वारा साइबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। साथ लोगों को हमेशा सचेत रहने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, यातायात नियमों का पालन करने, चार पहिया चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए कहा ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही इस अवसर पर अन्नप्राशन, गोदभराई संस्कार कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण किया गया। मछली पालन विभाग से जाल वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा वय वंदन कार्ड एवं कृषि विभाग द्वारा सरसों बीज का वितरण किया गया।
०
Login
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता | देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी

