०राज्यस्तरीय युवा महोत्सव बिलासपुर में धमतरी की एकांकी बनी प्रथम
धामतरी, 26 दिसंबर (आरएनएस) । खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन दिनांक 23 से 25 दिसंबर 2025 तक राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें धमतरी जिले से लोक नृत्य, पंथी करमा, सुवा, राउत नाचा, लोकगीत, एकांकी नाटक, रॉकबैंड का दल एवं व्यक्तिगत श्रेणी में वाद विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता -लेखन,नवाचार, पारंपरिक वेशभूषा के 14 विधाओं में कुल 94 प्रतिभागी सम्मिलित हुए, जिनमें शानदार प्रस्तुति के आधार पर एकांकी विधा मानसी एवं साथी, कन्या महाविद्यालय धमतरी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही अवध राम कंवर ने शानदार चित्रकला विधा में अपने कौशल के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव दिल्ली के लिए चयनित हुआ। अन्य विधा में जिले की रॉकबैंड धनेन्द्र एवं साथी और लोक नृत्य संकेत एवं साथी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। टीम के साथ नोडल अधिकारी ॉ.चंद्रशेखर बांधे, देवव्रत महमल्ला, भूपेंद्र दास मानिकपुरी, यशवंत सिन्हा,सुरेश साहू, रामकुमार विश्वकर्मा, राम सिंह मांडवी, विकास सिंह ठाकुर,प्रियंका जाधव, खुशबू यादव, वंदना सौनक का मार्गदर्शन मिलता रहा। प्रतिभागियों की इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, जिला खेल अधिकारी पीयूष तिवारी, प्राचार्य अनीता राजपुरिया,प्राचार्य बी मैथ्यू, एएसओ जगतपति देव, उज्जवला साहू, विजयलक्ष्मी सिंह, राजकुमार सिन्हा, वैभव रणसिंह, चंद्रप्रकाश, सोमनाथ, गुलशन, कैलाश ध्रुव, खिलेश्वरी ने बधाई पूरी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई दी।
०००

