०एकांकी नाटक व चित्रकला में प्रथम स्थान, राष्ट्रीय स्तर पर जिले को मिला स्थान
०राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में धमतरी की बड़ी उपलब्धि, कलेक्टर ने दी बधाई
धमतरी, 26 दिसंबर 2025। राज्य पोषित विकास स्तरीय युवा महोत्सव 2025, बिलासपुर में धमतरी जिले के प्रतिभागियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे जिले के लिए अत्यंत गर्व का विषय बताया है।कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि एकांकी नाटक विधा में कन्या महाविद्यालय धमतरी की मानसी एवं साथी कलाकारों की टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करना तथा चित्रकला विधा में अवध राम कंवर द्वारा प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व हेतु चयनित होना, जिले की प्रतिभा, परिश्रम और सांस्कृतिक समृद्धि का सशक्त प्रमाण है।उन्होंने बताया कि इसके अलावा लोक नृत्य, रॉक बैंड सहित अन्य विधाओं में भी धमतर जिले के कलाकारों ने सराहनीय प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। यह सफलता प्रतिभागियों की कड़ी मेहनत, मार्गदर्शक अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों के सतत सहयोग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वित प्रयासों का परिणाम है।कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी विजेताओं, प्रतिभागियों, मार्गदर्शक अधिकारियों एवं सहयोगी स्टाफ को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि जिले के युवा भविष्य में भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर धमतरी को गौरवान्वित करते रहेंगे।
००००

